Home » ई पेपर » सहकारी सचिव पर गबन का मुकदमा दर्ज

सहकारी सचिव पर गबन का मुकदमा दर्ज

Share:

कामतानाथ सिंह
नसीराबाद, रायबरेली। साधन सहकारी समिति नसीराबाद के निवर्तमान सचिव के विरुद्ध लगभग 14 लाख से अधिक रूपयों के गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। लगभग चार महीने तक हीला हवाली करने के बाद जब आम लोगों को इस भ्रष्टाचार में अधिकारियों के भी शामिल होने का संदेह होने लगा और अखबारों में खबरें छपने लगीं तब अधिकारियों के कान पर जूं रेंगी।दिनांक 10/12/2024 को अपर जिला सहकारी अधिकारी और तहसील के प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्र की तहरीर पर नसीराबाद पुलिस ने समिति के तत्कालीन सचिव राम केवल पाल पुत्र स्वर्गीय राम फेर निवासी ग्राम चतुर पुर थाना नसीराबाद के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, आवश्यक वस्तु अधिनियम और उर्वरक नियंत्रण आदेश की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
आरोप है कि तत्कालीन सचिव राम केवल पाल ने 794 बोरी डीएपी मूल्य लगभग 10लाख 71हजार 900 रुपए, एपीएस 243 बोरी मूल्य लगभग दो लाख 94 हजार रुपए, नैनो यूरिया 292 बोतल मूल्य लगभग 56 हजार 700 रूपये और नैनो डीएपी कीमत लगभग ₹1200 की बेचकर कुल धनराशि लगभग 14 लाख 3000 रुपए का गबन कर लिया है। इसके अलावा आरोप यह भी है कि आरोपी ने जिला सहकारी बैंक में संचालित खातों की चेक भी गायब कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक थाना नसीराबाद कमलेश कुमार ने बताया कि संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके विवेचना उपनिरीक्षक आयुष वत्स को सौंप दी गई है।

UP Loktantra
Author: UP Loktantra

Leave a Comment