Home » Uncategorized » बारूद व पटाखा बनाने की सामग्री बरामद, दो गिरफ्तार

बारूद व पटाखा बनाने की सामग्री बरामद, दो गिरफ्तार

Share:

महराजगंज रायबरेलीl

अवैध रूप से पटाखा बनाए जाने का काम शुरू हो गया है। बिबियापुर मार्ग स्थित वीरान जगह पर अवैध पटाखों का जखीरा तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने शुक्रवार को छापा मारकर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर पटाखा बनाने की सामग्री और बारूद बरामद कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव लोधवामऊ निवासी मोहम्मद सगीर और उसका बेटा सुहेल चोरी-छिपेे अवैध ढंग से पटाखा बना रहे थे। दोनों गरीब गंज बॉर्डर से अंदर बिबियापुर मार्ग के पास एक एकांत जगह पर कई दिनों से पटाखा बनाने का काम कर रहे थे। शुक्रवार को पुलिस ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि गरीब गंज बॉर्डर से अंदर बिबियापुर मार्ग के पास अवैध रूप से पटाखा बनाया जा रहा था। मौके से 1200 ग्राम मिर्ची बम का बारूद, नौ किलोग्राम मिर्ची बम रेडीमेड, तीन किलोग्राम अल्युमिनियम छिल्का, एक किलोग्राम सुतली, पांच किलोग्राम कोयला पाउडर, आठ किलोग्राम पटाखे का पलीता बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

UP Loktantra
Author: UP Loktantra

Leave a Comment