रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार को जगतपुर थाना क्षेत्र इंसोर ड्रेन पर रोडवेज बस व डंपर भिड़ गए। हादसे में ग्राम न्यायालय ऊंचाहार के पेशकार व लिपिक समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली खरोंच आईं। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। कई घंटे बाद यातायात बहाल हुआ।
प्रयागराज जा रही चारबाग लखनऊ डिपो की बस शुक्रवार सुबह 11 बजे इंसोर ड्रेन पर ऊंचाहार की ओर से आ रहे डंपर से भिड़ गई। डंपर के परखचे उड़ गए। डंपर चालक राजेंद्र पाल निवासी धनीपुर थाना जेठवारा प्रतापगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। रोडवेज बस चालक बच गया।
बस में आगे की सीट पर बैठे राजकीय कॉलोनी निवासी व ऊंचाहार ग्राम न्यायालय के पेशकार सुभाषचंद्र और लिपिक दीनदयाल घायल हो गए। तीनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। चालक राजेंद्र का पैर टूट गया तो राजेंद्र व सुभाष के हाथ में गंभीर चोटे आईं। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में कुछ और यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार की जरूरत नहीं पड़ी।
हादसे के कारण हाईवे पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। जगतपुर एसओ अजय कुमार राय व अन्य पुलिस कर्मियों ने किसी तरह जाम से निजात दिलाया। रोडवेज बस के यात्रियों को दूसरी बस से प्रयागराज भेजा गया।
हादसे के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि जांच में दोनों ही वाहनों के चालकों की लापरवाही प्रथम दृष्टया सामने आई। चालकों ने ठीक से ध्यान दिया होता तो हादसा नहीं होता। बताया कि निरीक्षण आख्या उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।