परशदेपुर रायबरेली ।
परशदेपुर क्षेत्र के अंतर्गत सभी पूजा पंडालों से अगले साल पुन: आने का न्योता के साथ बुझे मन से मां दुर्गा की प्रतिमा व कलश को भूविसर्जन किया गया। पूजा पंडालों से मां दुर्गा की प्रतिमा को पूजा समिति के सदस्यों ने भक्ति-धुनों पर थिरकते हुए, जय मां दुर्गे के जयघोष करते हुए भ्रमण किया।
साकेत नगर चौराहे की प्रतिमा परशदेपुर के वार्ड नं0 1 और 10 से होते हुए मेन चौराहा,अंसार चौक,मटियारा चौराहा से होते हुए बगला सई तट पर पहुची इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार कौशल व माता मिढुरिन देवी धाम
के प्रबन्धक गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, सीपी श्रीवास्तव, अमित मोदनवाल,अनुप पाण्डेय सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
नव दुर्गा पूजा समिति मेन चौराहा पर सजी माँ की प्रतिमा का सई के किनारे भुविसर्जन किया गया।इस मौके आशीष गुप्ता,पवन कौशल,रमेश कौशल,कमलचंद्र वैश्य,शुभम कौशल,चेतन,आदि लोग मौजूद रहे।
अटावा गांव में सजे दुर्गा पंडाल की प्रतिमा को मेन चौराहा परशदेपुर से अंसार चौक होते हुए सई नदी पर ले जाया गया जहां पर सई नदी के तट के किनारे प्रतिमा का भुविसर्जन कर दिया गया ।