Home » Uncategorized » चिन्नास्वामी स्टेडियम में 46 पर चित हो गए रोहित के रन’वीर’, बने ये शर्मनाक रिकॉर्ड्स

चिन्नास्वामी स्टेडियम में 46 पर चित हो गए रोहित के रन’वीर’, बने ये शर्मनाक रिकॉर्ड्स

Share:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले का पहला दिन (16 अक्टूबर) बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में दूसरे दिन मुकाबला शुरू हुआ. मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि उनका ये फैसला बिल्कुल सटीक नहीं बैठा l

मुकाबले में भारतीय टीम कीवी तेज गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई. कीवी तेज गेंदबाजों ने ओवरकास्ट कंडीशन का जमकर फायदा उठाया और भारत की पहली पारी को सिर्फ 46 रनों पर समेट दिया. भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. वहीं पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. ऋषभ ने 20 और यशस्वी ने 13 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं विलियम ओरोर्के ने चार और टिम साउदी ने एक विकेट हासिल किया l

देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम का ये तीसरा न्यूनतम स्कोर रहा. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये भारत का न्यूनतम स्कोर रहा. इससे पहले भारतीय टीम साल 1976 में वेलिंगटन टेस्ट मैच में अपनी दूसरी पारी में 81 रनों पर आउट हो गई थी. यानी भारतीय टीम ने अपना 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है l

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारत का न्यूनतम इनिंग्स स्कोर 36 रन है, जो उसने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मे बनाया था. इसके बाद उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर 42 रन है. जून 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम 42 रनों पर ढेर हो गई थी l

UP Loktantra
Author: UP Loktantra

Leave a Comment